डोईवाला। दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल घम्मूवाला, रानीपोखरी को एनसीसी संचालित करने की मान्यता मिल चुकी है।
स्कूल के निदेशक बीपी उनियाल ने कहा कि स्कूल की तरफ से एनसीसी मुख्यालय से एनसीसी संचालित करने की अनुमति मांगी गई थी। कमांडिंग आफिसर द्वारा एनसीसी शुरू करने संबधी आदेश जारी किया गया है।
जिससे स्कूल के विद्यार्थी एनसीसी में भाग ले सकेंगे। प्रधानाचार्य पुष्पा उनियाल ने कहा कि एनसीसी की एनसीसी में प्रतिभाग करके विद्यार्थियों में अनुशासन, देशभक्ति और सेना में जाने की प्रेरणा और फायदा मिलेगा।