उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराज्य

होली एंजेल में नेहा रावत व अंशु कुमारी टॉपर, शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट

जौलीग्रांट। शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दसवीं व

बारहवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें 12वीं कक्षा की छात्रा महक गुप्ता

ने 94.8 फ़ीसदी अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशु कुमारी 94.6 फ़ीसदी

अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया अंशिका सैनी 86.2, सुनील 85.4,

फ़ीसदी अंक प्राप्त किए। दसवीं कक्षा में नेहा रावत ने 94. 8 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर

विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान प्राची ने 94 फ़ीसदी अंक लेकर प्राप्त

किया तृतीय स्थान पर मनीष कुमार 91. 6, व अंजना बगियाल 91.4, फ़ीसदी अंक प्राप्त

किए । विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम

रोशन किया। विद्यालय के निदेशक डॉ आकाश कुसुम बछेती जी एवं प्रधानाचार्य जॉन डेविड

नंदा ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें:  स्टंटबाज़ों के सिर से दून पुलिस ने उतारा स्टंटबाज़ी का भूत, बाइक पर स्टंटबाजी कर रहे 6 स्टंटबाज़ों के पुलिस एक्ट में किये चालान, वाहन सीज

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!