लॉक डाउन के बाद देहरादून-लखनऊ के बीच हो रही है नई फ्लाइट शुरू
देहरादून। 25 अगस्त से इंडिगो एअरलाइंस देहरादून-लखनऊ के बीच अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है।
इस फ्लाइट के शुरू होने से देहरादून-लखनऊ के बीच हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजरों को लाभ मिलेगा। और देहरादून एयरपोर्ट एक और शहर से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।
यह फ्लाइट हफ्ते में दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून-लखनऊ के बीच उड़ान भरेगी। इंडिगो कंपनी का बोइंग विमान लखनऊ से उड़ान भरकर शाम 5:25 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड होगा। और हवाई यात्रियों को लेकर वापस लखनऊ के लिए शाम छह बजे उड़ान भरेगा।
इस नई फ्लाइट के शुरू होने से देहरादून एयरपोर्ट लखनऊ शहर से भी जुड़ जाएगा। मार्च के आखिर में शुरू हुए लॉक डाउन में एयरपोर्ट पर सभी तरह की कामर्शियल फ्लाइटों को बंद कर दिया गया था। जिससे लगभग दो माह बाद एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों को शुरू किया गया था। वर्तमान में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, पंतनगर के लिए फ्लाइटें संचालित की जा रही हैं।
और अब आगामी 25 अगस्त से देहरादून-लखनऊ के बीच भी नई फ्लाइट शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने कहा कि इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू होने से देहरादून-लखनऊ के बीच हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजरों को विशेष लाभ मिलेगा।