उत्तराखंड

आ रही है निसान की नवीनतम सी-एसयूवी: भारत में सामने आया ऑल – न्यू टेक्टॉन का फर्स्ट लुक

निसान के लीजेंडरी मॉडल निसान पैट्रोल से प्रेरित है डिजाइन
• ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत भारत की दूसरी एसयूवी
• भारत और अन्य देशों के ग्राहकों के दिलों पर राज करने के लिए किया गया है डिजाइन

देहरादून: निसान मोटर इंडिया ने आज अपनी ग्लोबल एसयूवी लाइनअप के नवीनतम संस्करण के नाम का एलान किया। कंपनी ने अपनी नवीनतम एसयूवी ऑल-न्यू टेक्टॉन की पहली झलक दिखाई है।

एक नाम जिससे दिखती है निसान की महत्वाकांक्षाओं की झलक
‘टेक्टॉन’ नाम ग्रीक भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है ‘शिल्पकार’ (क्राफ्ट्समैन)। यह नाम लोगों के जीवन को समृद्ध करने वाली निसान की सटीक इंजीनियरिंग एवं इनोवेशन के अनुरूप है। यह नाम एक पावरफुल, प्रीमियम सी-एसयूवी को दर्शाता है, जिसमें इंजीनियरिंग एक्सीलेंस, परफॉर्मेंस और अनूठी डिजाइन आइडेंटिटी नजर आती है। टेक्टॉन एसयूवी ऐसे लोगों की पसंद बनकर उभरेगी जो करियर, पैशन या लाइफस्टाइल के जरिये अपनी दुनिया खुद बना रहे हैं।

टेक्टॉन की लॉन्चिंग और बिक्री की शुरुआत 2026 में होगी। इसे इस तरह से डिजाइन और तैयार किया गया है, जिससे सी-एसयूवी सेगमेंट में तहलका मच जाएगा। यह निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ स्ट्रेटजी के तहत दूसरी कार होगी। इसे चेन्नई प्लांट में रेनो के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसे भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में बेचा जाएगा।

डिजाइन एवं प्रेरणा

निसान की नवीनतम एसयूवी टेक्टॉन के डिजाइन की प्रेरणा कंपनी की सबसे ज्यादा चलने वाली और सबसे ज्यादा आइकॉनिक एसयूवी एवं लोगों का दिल जीत लेने वाली निसान पैट्रोल से ली गई है। मजबूत भरोसे, प्रीमियम क्राफ्टमैनशिप और एडवांस्ड टेक फीचर्स के साथ मजबूत एस्थेटिक्स वाली इस कार को अगले साल पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, लक्की ड्रॉ विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार

इसके फ्रंट में पावरफुल तरीके से उकेरा गया बोनट और खास सी-शेप्ड हेड लैंप सिग्नेचर है, जो लीजेंडरी पैट्रोल जैसी झलक देता है। इसमें मजबूत लोअर बंपर दिया गया है, जिससे इसकी मौजूदगी दमदार बनती है।

साइड प्रोफाइल में इम्पोजिंग, मस्कुलर स्टांस मिलता है, जिसे सड़क पर एक अनूठी छाप छोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। टेक्टॉन के फ्रंट डोर पर ‘डबल-सी’ शेप्ड एक्सेंट दिए गए हैं, जिनमें हिमालय की पहाड़ियों से प्रेरित हल्की माउंटेन रेंज की छवि दिखती है।

रियर में लाल चमकीला लाइटबार पूरी गाड़ी को कवर करता है, जिससे मजबूती का एहसास होता है। साथ ही इससे जुड़े हुए सी-शेप्ड डायनामिक टेल-लैंप हैं। टेलगेट पर नीचे टेक्टॉन की नेमप्लेट प्रमुखता से दिखाई देती है।

निसान मोटर कंपनी लिमिटेड के कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव अल्फोंसो अलबैसा ने कहा, ‘ऑल-न्यू निसान टेक्टॉन के डिजाइन की प्रेरणा लीजेंडरी निसान पैट्रोल से ली गई है। इसे सेगमेंट में राज करने और आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की हर इच्छा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इम्पोजिंग, स्टाइलिश और भारत व अन्य देशों में नए मानक स्थापित करने के लिए बनाई गई नई टेक्टॉन की डिजाइन और निर्माण की गुणवत्ता निसान की पहचान दिखाते हैं। इसमें निसान की एसयूवी डीएनए की सर्वश्रेष्ठ खूबियों को शामिल किया गया है।’

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘ऑल-न्यू निसान टेक्टॉन निसान की प्रगति की कहानी का केंद्र बनने के लिए तैयार है। यह देश में हमारे आगामी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की झलक भी दिखाती है। अपनी दमदार मौजूदगी, बोल्ड लुक और प्रीमियम इंटीरियर के साथ हमें विश्वास है कि यह अपने सेगमेंट में सबको हिलाकर रख देगी। यह मजबूत और रिफाइंड सी-एसयूवी की चाहत रखने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगी। इस मॉडल से भारत में निसान की विकास की कहानी आगे बढ़ेगी।’

ये भी पढ़ें:  1347 एलटी शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्रः डॉ. धन सिंह रावत

टेक्टॉन भारत में मौजूदगी बढ़ाने और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार की निसान मोटर इंडिया की योजना का अहम हिस्सा होगी। इसके तहत निसान मोटर इंडिया अपने डीलरशिप नेटवर्क को भी तेजी से विस्तार दे रही है।

जल्द ही इसके बारे में स्पेशिफिक एक्सपोर्ट मार्केट एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!