विद्यार्थियों से ऑनलाइन भरवाएं जाएं प्रवेश फार्म: एनएसयूआई

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय डोईवाला में एनएसयूआई इकाई ने इस साल के प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन खोलने की मांग कॉलेज प्रशासन से की है।
छात्र नेता अर्चित गौतम ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश फार्म ऑफलाइन होते हैं। जिससे विद्यार्थी महाविद्यालय में आकर फॉर्म भरकर जमा करते हैं। डोईवाला महाविद्यालय में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रवेश फार्म भरने के लिए ऋषिकेश, देहरादून और अन्य पहाड़ी इलाकों से भी आते हैं। इसलिए कॉलेज में भीड़ कम करने के लिए इस बाद प्रवेश फार्म ऑनलाइन होने चाहिए।
जिससे कि छात्र छात्राएं अपने घर में बैठ कर अपने फॉर्म भर सकें। मैरिट लिस्ट में नाम आने के बाद वो अपने एडमिशन के लिए महाविद्यालय में आकर अपने ओरिजिनल फॉर्म दिखा कर प्रवेश पा सकें।
विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, छात्र नेता रोहन कुमार, अर्चित गौतम, आसिफ हसन, आरिफ अली, मेहरबान अली, राहुल आर्य, नरगिस मालिक, प्राची सैनी, सोनाली, लक्ष्मी, रक्षिता, श्रेया, सतनाम सिंह आदि ने भी प्रवेश फार्म ऑनलाइन खोने कि मांग की है।