उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

डोईवाला: पूर्व सैनिकों ने सैनिक स्कूल और अस्पताल खोलने की मांग उठाई

देहरादून। भानियावाला में आयोजित पूर्व सैनिकों के एक कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने पूर्व सीएम और वर्तमान क्षेत्रीय सांसद के सामने भानियावाला में एक सैनिक स्कूल खोलने की मांग उठाई।

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का भानियावाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक और अर्ध सैनिक संगठन से जुड़े हुए पूर्व सैनिकों ने सम्मान किया। कार्यक्रम में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सैनिकों के कारण ही देश की सीमाएं और देश सुरक्षित है। इसलिए सैनिकों और पूर्व सैनिकों के साथ ही उनके परिजनों का ध्यान रखना हर देशवासी और सरकार की जिम्मेदारी है।

जिलामंत्री और पूर्व सैनिक विजय कंडवाल ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक व उनके परिवार रहते हैं। इसलिए यहां एक सैनिक स्कूल और एक सैनिक अस्पताल खोला जाना चाहिए। कंडवाल ने कहा कि समाज में पूर्व सैनिकों का अहम योगदान है।

कहा कि पूर्व सैनिक अभी भी सामाजिक और देशहित के कार्येा में अपना योगदान देना चाहते हैं। इस अवसर पर विनोद पाल, विनोद खंडूरी, भगत सिंह, सैन सिंह पवार, भाजपा नेता संपूर्ण रावत, संदीप नेगी, हिमांशु राणा, विशाल क्षेत्री, एसएस मठारु, प्रेम सिंह नेगी, जरनैल सिंह, सुरेश पुंडीर, बेताल सिंह रावत, राजपाल सिंह, विकास क्षेत्र, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें:  “वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल” का उत्कृष्ट उदाहरण है ऊधम सिंह नगर : केन्द्रीय राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!