
देहरादून। देहरादून हवाई अड्डे पर आगामी सप्ताह से 04अतिरिक्त नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। जिनमें से 3 उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस तथा 01 उड़ान स्पाइसजेट की है जिनका विवरण निम्नलिखित है:
दिनांक 14-09-2020
1) मुंबई-देहरादून-मुंबई
उड़ान संख्या आगमन/प्रस्थान
SG-779/780 09:50/10:30
सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
उड़ान संख्या आगमन/प्रस्थान
SG-779/780 06:10/06:50
मंगलवार, बृहस्पतिवार,शनिवार और रविवार
दिनांक 15-09-2020
2)अहमदाबाद- देहरादून- अहमदाबाद
उड़ान संख्या आगमन/ प्रस्थान
6E-525/526 11:30/12:00 मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार
दिनांक 15-09-2020
3)कोलकाता-देहरादून-कोलकाता
उड़ान संख्या आगमन/प्रस्थान
6E-436/437 02:00/03:00
मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार
दिनांक 16-09-2020
4) हैदराबाद-देहरादून-हैदराबाद
उड़ान संख्या आगमन /प्रस्थान
6E-253/252 12:25/13:05
सोमवार,बुधवार,शुक्रवार और रविवार
इसके बाद देहरादून हवाई अड्डे से प्रतिदिन आवाजाही करने वाली उड़ानों की कुल संख्या 15 हो जाएगी। जिससे देहरादून हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होगा, क्योंकि 25 मई 2020 को जब देहरादून हवाई अड्डे पर लॉक डाउन के बाद उड़ानों का परिचालन शुरू हुआ था उस दौरान प्रतिदिन उड़ानों की संख्या 6 -7 थी जो कि उक्त फ्लाइट के जुड़ने से अब दोगुनी से अधिक हो जायेगी |