(डोईवाला डिग्री कॉलेज) ऑन लाइन पढाई के लिए डा0 कुडियाल को दी जिम्मेदारी
डोईवाला। एसडीएम कॉलेज डोईवाला में डॉ0 एसके कुडियाल को छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए नामित किया है।
विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उनके मोबाइल नंबर 9456556249, 7818845839पर संपर्क कर सकते हैं। निदेशक उच्च शिक्षा, ह्ल्द्वानी के पत्र के अनुपालन में प्राचार्य प्रो0 डीसी नैनवाल ने डॉ कुडियाल को नामित किया है। महाविद्यालय के तीनों संकाय में लगातार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे अधिकतर विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेस में सम्मिलित हो रहे हैं।
महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट भी डा० बल्लरी कुकरेती और दीपक कुमार के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है।
7 सदस्यीय दल जिसमें प्रमोद सिंह, मोहम्मद आसिफ, किरण कुमार, दिलबाग सिंह, जाकिर हुसैन और मनीष कुमार को सम्मिलित किया गया है।
22 अप्रैल से डोईवाला कोतवाली पुलिस को लगातार सहयोग प्रदान कर रहे है। डोईवाला में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड 19 की महामारी के बचाव को लोगों को जागरूक कर आरोग्य एप और दीक्षा पोर्टल के बारे में भी लोगों को बता रहे हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजली वर्मा और डा० एस० के० कुडियाल ने बताया कि कुछ स्वयंसेवी अपने घरों पर मास्क भी बना रहे हैं।