

देहरादून। पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07AG- 6808 INDIGO CAR से लच्छीवाला जाने वाले रास्ते पर आरोपी अमित कुमार पासी पुत्र स्व सरवन पासी निवासी तेलपुर चौक हरभजवाला शिमला बाईपास पटेलनगर देहरादून उम्र 40 वर्ष से 11 पेटी देशी शराब बरामद किया गया ।
उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 321/2022 धारा 60(1)/72 आब अधि बनाम अमित कुमार पासी पंजीकृत किया गया ।

