देहरादून। चीला शक्ति नहर में एक युवक की बहने की सूचना पर गहन सर्च ऑपरेशन
चलाया जा रहा था कि तभी सर्चिंग के दौरान त्रिवेणी घाट के पास SDRF टीम द्वारा चार
युवकों को नदी में डूबता हुआ देख तुरन्त चारों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया। युवकों ने
बताया कि उनका एक अन्य साथी नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाश
SDRF के विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा की जा रही है।
रेस्क्यू किये गए युवकों का विवरण:-
1) शिवा उम्र 20 पुत्र मोहनलाल नागलोई,
2) विशाल उम्र 21 पुत्र सुनील कुमार नागलोई ,
3) प्रतीक उम्र 20 पुत्र प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट ,
4) शिवम उम्र 20 पुत्र प्रेमचंद नागलोई
लापता युवक का विवरण:-
1) अभिषेक उम्र 20 वर्ष
पिता का नाम श्री किशन चंद
निवासी दिल्ली।
अपडेट-
देहरादून। घटना में डूबे हुए युवक ,नाम अभिषेक को SDRF के डीप डाइवर सुमित
नेगी द्वारा 15 से 20 फीट गहराई में जाकर बरामद किया गया । टीम द्वारा युवक को
सी.पी.आर भी दिया गया, फिलहाल अभी युवक अचेत अवस्था में है जिसे अस्पताल
भेजा गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!