पंचायत चुनाव को तैयारियां पूरी, शनिवार को ड़ाले जाएंगे वोट
देहरादून। पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा एसडीएम डिग्री कॉलेज डोईवाला के प्रांगण में लगाए गए काउंटरों से कुल 203 चुनावी पार्टियों को चुनाव सामाग्री बांट दी गई।
शनिवार को सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक पंचायतों के चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। 203 चुनावी पार्टियों को चुनाव की सामाग्री दी गई। एक पार्टी में कुल पांच लोग हैं। चुनावी सामाग्री लेने के लिए डिग्री कॉलेज में सुबह से ही बड़ी संख्या में जमावड़ा लगा रहा है। जिन कर्मचारी और अधिकारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है। उन्होंने चुनाव की सामाग्री लेकर जरूर दिशा-निर्देश प्राप्त किए।
पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाली बड़ी संख्या में बसों को भी कॉलेज के बाहर खड़ा किया गया था। इन बसों के ड्राईवरों को भी दिशा-निर्देश दिए गए। शुक्रवार को कर्मचारी और अधिकारियों को ड्यूटी के स्थानों के बारे में बताकर चुनावी के लिए रवाना किया जाएगा। रिर्टनिंग ऑफिसर युद्धवीर सिंह चौधरी ने कहा कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। पांच को डोईवाला ब्लॉक के 36 ग्राम प्रधानों, 40 बीडीसी और 386 पंचायत सदस्यों के लिए वोटिंग और 21 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।