डोईवाला। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की एक बैठक डोईवाला में आयोजित की गई।
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर बलजीत सिंह सोढ़ी की अध्यक्षता और उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सूद की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आगामी 25 जुलाई 2020 को डोईवाला विधानसभा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों सदस्यों को उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रदेश द्वारा सभी को सम्मानित किया जाएगा
बैठक में हरेला पर्व मनाने पर भी सहमति बनी। उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा गरीब असहाय लोगों की भरपूर मदद की जाएगी। मौके पर जनरल सेक्रेटरी दीपेंद्र संधू, कोषाध्यक्ष हैप्पी सिंह, सचिव मीडिया प्रभारी बॉबी शर्मा किरण अरोड़ा, प्रियंका वर्मा, सरदार पवित्र सिंह, मलकीत सिंह, अमरजीत सिंह, आदि उपस्थित रहे।