डोईवाला। डोईवाला शुगर मिल द्वारा 08 से 15 जनवरी तक का गन्ने का भुगतान जारी कर दिया है।
कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान रू0 4.62,18,000/- जारी किया गया
है। मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में अब तक विगत पेराई सत्र में किये गये भुगतान की
अपेक्षा अब तक रू0 15.34 करोड़ अधिक का भुगतान समिति में भेजा गया है, इस प्रकार
मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान मद में अब तक कुल रू0 40,01,16,000/- समितियों को
जारी किये जा चुके हैं। जबकि विगत पेराई सत्र में मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की मद में कुल
लगभग 38 करोड़ का भुगतान जारी किया गया था।
डोईवाला शुगर मिल द्वारा सोमवार को सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को रू0
1.76,47,000/-, देहरादून समिति को रू० 93,54,000/-, ज्वालापुर समिति को रू0
59,60,000/- रूड़की समिति को रू0 1.16,80,000/- लक्सर समिति को रू०
5,67,000/- एवं पाँवटा समिति को रू0 10.10,000/- कुल रू0 4,62,18,000/- के
चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये। जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे। मिल
द्वारा इस पेराई सत्र में अब तक सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को कुल रू0
17,18,47,000/-, देहरादून समिति को रू० 8,43,34,000/-, ज्वालापुर समिति को रू०
3,85,86,000/-, रूड़की समिति को रू० 9,16,82,000/- लक्सर समिति को रू0
61,02,000/- एवं पाँवटा समिति को रू० 75,65,000/- कुल रू0 40,01,16,000/-
गन्ना मूल्य का भुगतान जारी किया जा चुका है। डी०पी० सिंह, अधिशासी निदेशक ने मिल से
सम्बन्धित सहकारी गन्ना विकास समितियों के समस्त कृषकगणों, व्यापारीगणों, अधिकारियों
व कर्मचारियों को होली त्यौहार की शुभकामनायें दी हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!