उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा

टीएचडीसीआईएल ने पीआईसी डोईवाला को दिए बीस पंखे और एक आरओ

डोईवाला। टीएचडीसीआईएल ने पब्लिक इंटर कालेज के छात्र छात्राओं के लिए बीस पंखे और एक आरो दान स्वरूप दिए हैं।

शुक्रवार को विघालय में आयोजित एक कार्यक्रम मे टीएचडीसी के अधिकारियों ने यह सामान विघालय को सौपा।कारपोरेशन के सीनियर आफिसर सी पी भद्री ने कहा कि उनका विभाग समय समय पर जनहित के कार्यो को करता रहता है,और छात्र हित में उनका सहयोग हमेशा रहेगा।

डिप्टी मैनेजर एम एल डोभाल ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। विघालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि टीएचडीसी के इस सहयोग के लिए विघालय उनका आभार वयक्त करता है,आज अशासकीय विघालयो को किसी भी प्रकार की मदद न मिलने से उन्हे अपने संसाधनों को जुटाना मुश्किल पड़ता है।

प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि समाज के सहयोग से ही जनहित से जुडी संस्थाओं को चलाया जाता है,इस प्रकार का सहयोग हमारे कार्य मे सहायक बनता है।शिक्षक अश्विनी गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा,चेतन प्रसाद कोठारी,वेद प्रकाश धीमान आशुतोष डबराल,मयंक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:  सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!