अपराधउत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
लॉक डाउन में धरने-प्रदर्शन को लेकर तीस लोगों पर मुकदमा

डोईवाला। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले तीस लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला से संबद्ध आयुर्वेदिक कॉलेजों की परीक्षा 24.08.2020 को स्थगित करने को लेकर प्रशासनिक भवन हर्रावाला के मुख्य गेट पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए धरना प्रदर्शन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सौरभ ममगाईं पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी गंगा विहार राजीवनगर थाना नेहरू कॉलोनी, आयुष गुप्ता पुत्र रजनीश गुप्ता निवासी लखीबाग और अन्य 28 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने मु0अ0 स0 194/20 धारा 51बी आपदा प्रबंधन अधि /188/269 आईपीसी बनाम सौरभ ममगाईं आदि उपरोक्त पंजीकृत किया है। वहीं पुलिस ने मॉस्क नहीं पहनने वाले 40 लोगों पर कार्रवाई करते हुए चार हजार रूपए संयोजन शुल्क वसूला है।