
डोईवाला। डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एकत्रित होकर जम्मू कश्मीर में हुए शहीद को याद किया और उनकी शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नरेंद्र तिवारी जी को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। वही महंगाई को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी गौरव सिंह, सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, रणजीत सिंह, राहुल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, प्रितपाल सिंह, अजय रावत, मोहित नेगी, भारत भूषण, गौरव मल्होत्रा, जसवंत सिंह, कृपाल सिंह, गोपाल शर्मा, सोनिका चौहान, संगीता तोमर, सोनी कुरैशी, समेत अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।