
डोईवाला। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो लोगों का चालान काटा है।
आपस में मारपीट वह गाली-गलौज करने पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया कर चालान भी काटे। पुलिस ने आरोपियों के नाम गुरु चरण (20) पुत्र राम अवतार, गुरु सेवक (24) पुत्र दिना सिंह दोनों निवासी केशवपुरी बस्ती बताया है। वहीं पुलिस ने लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर कुल 34 वाहनों का चालान काटकर कुल 16,000 रुपए शुल्क वसूला।
पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जाकर क्षेत्र में खुली सब्जी, राशन, अन्य आवश्यक सेवाओं की दुकानों के मालिकों और आवश्यक सामान की खरीददारी को बाजार में आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना वायरस महामारी से बचाव/सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर स्थानीय बैंकों की सुरक्षा के लिए चेकिंग की गई।