पुलिस को आवारा पशुओं की चिंता, थाने में की चारा-पानी की व्यवस्था

पुलिस ने आवारा घूम रहे गौवंश के लिए चारा-पानी की व्यवस्था की
डोईवाला। रानीपोखरी पुलिस ने क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए थाना गेट पर की हरा चारा, कुट्टी, भूसा व पीने के लिये पानी की व्यवस्था की।
लॉक डाउन में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान थानाध्यक्ष राकेश शाह ने कहा कि उन्हे जानकारी मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत कई आवारा पशु घूम रहे हैं। जिन्हे लॉक डाउन के कारण चारा-पानी नही मिल पा रहा है।
जिस कारण आवारा पशु गेहुँ की फसल को नुकसान पहुँचा रहें हैं। इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में घूम रहें आवारा पशुओं के लिये थाना गेट पर हरा चारा, कुट्टी, भूसा व पीने के लिये पानी की व्यवस्था की गई।
कहा कि पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए। और सभी क्षेत्र में आवारा घूम रहे पशुओं के लिए सभी को मिलकर व्यवस्था करनी चाहिए।
उधर इंडियन कंजूमर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड सूरज, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक कपरूवाण, अजीत कश्यप, नीरज द्वारा पुलिस कर्मियों का स्वागत कर केले, फ्रूटी, पानी की बोतले दी गई। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी एसपी राघव ने पुलिस की सहायता से कई जरूरतमंद लोगों को राशन आदि दिलवाया।