डोईवाला। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्राथमिक स्तर पर सुलेख प्रतियोगिता के अंतर्गत अंग्रेजी कर्सिव राइटिंग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या माजरी, डोईवाला की छात्रा कु. पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हिंदी सुलेख में भी कु. पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली, डोईवाला की छात्रा कु. लक्ष्मी चतुर्थ स्थान पर रहीं हैं।
जूनियर स्तर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ोंवाला के छात्र समर राणा ने हिंदी सुलेख में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राथमिक विद्यालय कन्या माजरी के प्रधानाचार्य ललित गोस्वामी, सहायक अध्यापक दिलीप सिंह,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ शर्मा और पूर्व माध्यामिक विद्यालय बड़ोंवाला के प्रधानाचार्य कुसुम शर्मा, सहायक अध्यापिका शारदा नैथानी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!