डोईवाला। डोईवाला प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए कवायद तेज कर दी गई हैं।
प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब निर्माण वाली भूमि पर जाकर भूमि पूजन करवाया।
जिसके बाद भवन की नींव रखने का कार्य शुरू किया गया। डोईवाला प्रेस क्लब के निर्माण की कवायद काफी पहले से चली आ रही थी। लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। सोमवार से प्रेस क्लब भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
प्रेस क्लब भवन निर्माण डोईवाला सौंग नदी पुल और सरस्वती शिशु मंदिर डोईवाला के समीप किया जा रहा है। प्रेस क्लब निर्माण को लेकर क्लब से जुड़े पत्रकारों में हर्ष का माहौल है। राजेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब भवन निर्माण की घोषण मुख्यमंत्री द्वारा भी गई है। जिस पर कार्य किया जा रहा है।
भूमि पूजन के दौरान राजेंद्र वर्मा, भरत मनवाल, उत्तम पंवार, जावेद हुसैन, सीएम कोठियाल, अंजना गुप्ता, चमन कौशल, प्रीतम वर्मा, नवल यादव, विजय शर्मा, राजकुमार अग्रवाल पारस रावत, ओमकार सिंह, संजय अग्रवाल, पवन सिंघल, संजय राठौड आदि उपस्थित रहे।