उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटन

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के बीच फर्राटा भरेगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें

देहरादून। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के बीच स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

वर्तमान में देहरादून में अलग-अलग रूटों पर 10 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें एक रूट आईएसबीटी देहरादून से राजपुर तक का है। वहीं, दूसरा रूट रायपुर से सेलाकुई तक का है। इन दोनों ही रूटों पर पिछले 1 साल से स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का सफल संचालन किया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी से हुई वार्ता में सहमति बन चुकी है। अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह या नवंबर माह की शुरुआत में इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध हो जाएंगी। जिसके बाद इस साल के अंत तक स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के सहस्त्रधारा रूट पर शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआत में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के बीच दो स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।

देहरादून शहर में संचालित हो रही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को दून वासी काफी पसंद कर रहे हैं। इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं। यानी कि पर्यावरण फ्रेंडली हैं। वहीं, दूसरी तरफ यह बसें पूरी तरह से वातानुकूलित (AC) हैं। ऐसे में सामान्य सिटी बस में यात्रा करने की बजाय अब दून वासी इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में सफर तय करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के बीच स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने पर विचार किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत भी हुई है। जिस कारण बसें शुरू करने को स्मार्ट सिटी की अधिकारियों को पत्र भी लिखा जा रहा है। ये बसे एयरपोर्ट टर्मिनल के पास पार्किंग तक आएंगी।

ये भी पढ़ें:  अजय भट्ट के पक्ष में आयोजित रैली में शामिल हुए सीएम धामी, 4 जून को दीपावली मनाने की कही बात

Related Articles

Back to top button