उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनमौसम
राजधानी को गढ़वाल क्षेत्र से जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल जाखन नदी के तेज बहाव में गिरा

देहरादून। अब से कुछ देर पहले राजधानी देहरादून को गढ़वाल छेत्र से जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल जाखन नदी में आई बाढ़ में गिर गया।
पुल के पिलर नदी के तेज बहाव में बहने से पुल टूट गया। जिससे ऋषिकेश का देहरादून से संपर्क टूट गया। फिलहाल इस पुल पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
और पुलिस व एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। कई गाड़ियों के बहने की भी बात कही जा रही है।
रानीपोखरी थानाध्यक्ष ने कहा कि तेज बहाव के कारण पिलर बहने से पुल टूट गया है। जिस कारण यातायात बंद कर दिया गया है।