उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

फ्लीट के लिए ज्यादा देर तक न रोकें यातायात: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून। वीआईपी मूवमेंट के चलते अक्सर सड़कों पर लोगों को लंबे समय तक रोका जाता है। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।
राज्य में जल्द ही जनता को वीआईपी के चलते अब जाम में नही फंसना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में आते जाते समय मुख्यमंत्री की फ्लीट की वजह से लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए ट्रैफिक को अधिक समय तक ना रोका जाए।

उन्होंने कहा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मुख्यमंत्री के फ्लीट की वजह से लोगों को आवागमन में अनावश्यक विलंब ना हो। जनपदों में सभी पुलिस अधीक्षकों को भी संबंध में निर्देश जारी कर दिए जाएं। फैसले को वीआईपी कल्चर से जनता को निजात दिलाने के रूप में भी देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान किया आयोजित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!