
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
जौलीग्रांट से उनका काफिला देहरादून बीजापुर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुआ। महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने के बाद वह पहली बार अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड पहुंचे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र कुमार उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेश टंडन, उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान, तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा, आशा कोठारी, एडवोकेट अजय बहुगुणा वह नरेंद्र कुमार ने उनकी अगवानी की। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम देखे गए। छात्र नेता प्रकाश कोठारी, अभिषेक लोधी, सोनू गोयल, सभासद हिमांशु राणा, निर्भय सिह शिवम कोहली अंबिका चौहान अजय सिंह अजय पांचाल अभिषेक लोधी आकाश नवनीत रावत नवीन कुमार आदि ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर उनका स्वागत किया। उसके बाद वो देहरादून के लिए रवाना हुए।