बारिश: वन विभाग को मिली राहत, किसानों के लिए आई आफत

बारिश से गेहूं की फसल प्रभावित, काली पड़ी गेहूं की बाली
डोईवाला। बारिश से वन विभाग को बड़ी राहत मिली है। जिस कारण कुछ दिन और जंगल जलने से बच जाएंगे। लेकिन बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
क्षेत्र में इन दिनों गेहूं की कटाई की जा रही है। काफी किसानों ने आधा गेहूं काटकर खेतों में छोड़ा हुआ है। रविवार और सोमवार की बारिश ने फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है। रविवार को क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। लेकिन सोमवार को दोपहर बाद एक घंटे से भी अधिक समय तक जोरदार बारिश हुई।
गेहूं की तैयार फसल पर यदि कुछ बूंदें भी बारिश की पड़ जाएं तो गेहूं में नमी आ जाती है। जिस कारण उत्पादन प्रभावित होता है। लेकिन सोमवार दोपहर बार तो जुलाई जैसी बारिश देखनों को मिली है।

मौसम विभाग ने आगामी शुक्रवार तक मौसम के खराब रहने की संभावनाएं जताई हैं। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण गेहूं की बाली काली पड़ चुकी है। जिससे उत्पादन और स्वाद दोनों पर असर पड़ेगा।
किसान रणजोध सिंह ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में अभी पचास फीसदी के लगभग गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है। लगातार हो रही बारिश के कारण फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लॉक डाउन के कारण खाद्यान की पहले ही देश को काफी जरूरत है। ऐसे में बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं।
इन्होंने कहा
किसानों का काफी गेहूं खेतों में कटा पड़ा है। यदि कुछ दिन और मौसम ऐसे ही रहा तो गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। उनका विभाग मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन करेगा। इंदू गोदियाल, कृषि अधिकारी डोईवाला।