उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्य

The Horizon School: नीलगिरी सदन रहा सर्वश्रेष्ठ सदन

द होराइजन स्कूल में 16 वें वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

Dehradun. द होराईजन स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मार्च पास्ट और मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन अजय गैरोला (सेनि) ने कहा कि सेना में युवाओं के लिए कॅरियर बनाने के लिए कई मौके हैं। खेल प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से 11 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न आयु वर्गों में कुल 25 प्रतियोगिताएं हुई। 50 मीटर, 80 मीटर, 200 मीटर,4×100 मीटर रिले रेस, 100 मीटर साइकिल रेस सहित कई रोचक व फन दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बनी रेस में रियांश सिंह, बैलून रेस में अनय सिंह, बॉल बैलेंस व कैटर पिलर रेस में अनमोल व ayanshi ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 1 से 4 तक की 50 मी रेस में सार्थक ममगाईं, 50 मीटर बैक फुट में आदित्य, डक वॉक में आरव, 4 x 50 मीटर रिले में नीलगिरी सदन, छात्र व छात्राओं के 80 मी0 रेस में शिवांग रावत व प्रत्यूषा पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की 200 मीटर रेस में अनुराग, शालिनी व अरुण नेगी व स्नेहा ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया,
साइकिल दौड़ में अरुण नेगी और आयुष कृषाली ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नीलगिरी सदन को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सदन घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद स्कूल प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा, प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा, प्रीति चौहान, रिचा शर्मा, रेणु कन्याल, संजय बल्लभ, रजनी, गीता सूद, अंकिता, मनीष, ऊषा रानी, निशा, मेघा, रेनू बाला, संगीता, आरती रावत,
सविता, मोनिका, बीना, नाशिमा, विमला कंचन बाला आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर अभिभावकों की भी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें गेट रेडी फॉर स्कूल में अभिभावक दानवीर सिंह, पूजा राणा और कलेक्टिंग द बॉल इन बास्केट रेस में चैता और रीना प्रथम व द्वितीय रहे।

ये भी पढ़ें:  देहरादून मे सासंद खेल महोत्सव का समापन, सीएम धामी व सांसद नरेश बंसल ने विजेता टीमों को किए पुरस्कार वितरित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!