देहरादून। राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अठुरवाला के शहीद राजेश नेगी को क्षेत्रवासियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर याद किया।
अठुरवाला शहीद राजेश नेगी द्वार पर क्षेत्रीय सभासद संदीप सिंह नेगी, राजेश भट्ट व प्रदीप नेगी सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हे याद किया। नेगी ने कहा कि अठुरवाला निवासी शहीद राजेश नेगी ने छोटी उम्र में ही उत्तराखंड राज्य निर्माण हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी लाश तक बरामद नहीं हुई थी। इस अवसर पर विकास बिष्ट, सतीश बैलवाल, मुकेश कैंतुरा, राजेन्द्र सजवाण, विकास कैंतुरा, दीपक पुंडीर, आदि उपस्थित रहे।
उधर शहीद स्मारक पर भी राजेश नेगी को याद किया गया। आंदोलनकरी मनोज नोटियाल ने कहा कि उत्तराखंड बनाने के लिए कई युवाओं ने और महिलाओं ने लड़ाई लड़ी है। राज्य को शहीदों के अनुरूप बनाया जाना चाहिए। कहा कि राजेश नेगी की लाभ भी बरामद नहीं हुई थी। और सरकार उन्हे मृत मानने को तैयार नहीं थी। कई आंदोलन करने के बाद सरकार ने उन्हे मृत घोषित कर आंदोलनकारी का दर्जा दिया। श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में राहुल सैनी, ईस्वर रौथाण, नरेन्द्र नेगी, केन्द्रपाल तोपवाल, चंडीप्रसाद थपलियाल, रविन्द्र चौहान, आशिफ हसन, अनीश, तोहकीर आदि उपस्थित रहे।