डोईवाला: महिलाओं और अधिवक्ताओं के लिए हुई शौचालय की व्यवस्था

डोईवाला। डोईवाला में अधिवक्ताओं, महिलाओं व आमजन के लिए ब्लॉक स्तर से शौचालय की व्यवस्था कर दी गई है।
युवा अधिवक्ता कल्याण मंच द्वारा पूर्व में इसके लिए खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला को आमजन एवं अधिवक्ताओं विशेषकर महिलाओं के लिए शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था कराने हेतु ज्ञापन दिया गया था।
उस पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए हमारे अधिवक्ता साथियों अनके सहकर्मी एवं कार्य कर रही महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए ब्लॉक परिसर में निर्मित एक शौचालय हमारे अधिवक्ता साथियों को इस्तेमाल हेतु उपलब्ध करा दिया गया ।
युवा अधिवक्ता कल्याण मंच डोईवाला द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को पुष्प भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। जिसमें अधिवक्ता अशरफ अली, अधिवक्ता सुरेश भट्ट, अधिवक्ता विशाल अग्रवाल, अधिवक्ता महेश लोधी, अधिवक्ता साकिर हुसैन, मोईन अली, संजय सिंह तथा कुमारी सुलोचना, सोनिया, रितु आदि महिलाएं उपस्थित थी।