उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

20 घंटे बाद धुमाकोट में रेस्क्यू कार्य पूरा- रेस्क्यू टीम ने 30 मृतकों व 20 घायलों को निकाला

Listen to this article

पौड़ी। एसडीआरएफ द्वारा धुमाकोट में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है।
जिसमें टीम ने 30 मृतकों व 20 घायलों को निकाल लिया है।

विस्तार।
दिनाँक 04 अक्टूबर 2022 को सांय लगभग 0800 बजे SDRF को धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत वीरोंखाल के पास सिमड़ी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF द्वारा श्रीनगर, कोटद्वार, खैरना, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्यों हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के त्वरित रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई थी।

उक्त बस में सवार यात्री बारात में गए थे जोकि लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव वापिस आ रहे थे, जिसमें लगभग 45-50 लोग सवार थे। वीरोंखाल से आगे सिमड़ी गांव के पास मोड़ काटते समय बस अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

एसडीआरएफ द्वारा जान पर खेलकर करीब 20 घंटे तक नॉन स्टॉप ऑपरेशन चलाया गया। जिस कारण कई घायलों की जान को बचाया जा सका।

 

20 घायलों में से 02 व्यक्तियों की हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी।
कुल मृतक:- 32
कुल घायल:- 18
संपूर्ण योग:- 50

ये भी पढ़ें:  पीरान कलियर में उर्स मेले की शुरुआत, पहली बार “जन गण मन” के साथ उर्स की शुरूआत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!