अपराधउत्तराखंडदेहरादून

महिला ने लगाई नदी में छलाँग, शव बरामद

सतपुली। एस. डी. आर. एफ ( राज्य आपदा प्रतिवादन बल ) पोस्ट सतपुली में प्रभारी si मोहित रौथाण को थाना सतपुली, जिला पौड़ी गढ़वाल से सूचना मिली की एक महिला ने सतपुली पुल से पूरवी नयार नदी में छलांग लगा दी है ।

उक्त सूचना पर si मोहित रौथाण हमराह एक सब टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त महिला का शव नदी से निकाल कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। अभी महिला की शिनाख्त नही हो पाई है।

ये भी पढ़ें:  डीएम सविन बंसल के प्रयासों से जनपद में सुधरती स्वास्थ्य सेवाएँ, मिली 03 नई एम्बुलेंस, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक भवन के टेंडर जारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!