उत्तरकाशी। आज जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि मातली के पास कुछ लोग नदी में बने टापू पर फंस गए हैं। उक्त सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर 5 लोग भगीरथी नदी में डैम का पानी छोड़ने पर बढ़े जलस्तर से बने टापू पर फंस गए जो वहां पर खच्चर से सामान ढोने का कार्य कर रहे थे।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा HC महिपाल सिंह के नेतृत्व में मोके पर पहुँचकर सभी लोगो को लाइफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से सुरक्षित किनारे पर लाया गया।
फंसे हुए लोगो का विवरण:-
1. बुद्धि लाल पुत्र रत्ती लाल
2. अफरोज अंसारी पुत्र मिसिर
3. इस्लाम पुत्र रमजान
4. मुकेश पुत्र अनवत गौड़
5. अखिलेश पुत्र अनीर शाह
वर्तमान में सभी मातली में खच्चर चलाने का काम करते है।