लॉक डाउन में पीआईसी डोईवाला ने शुरू की ऑन लाइन पढाई

डोईवाला। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयों के हितों के लिए सरकारी और अद्धसरकारी विद्यालयो में भी आन लाईन पढाई शुरू की गई है।
अशासकीय विद्यालय पब्लिक इंटर कालेज ने भी व्हाट्सअप के माध्यम से पढाई की शुरुआत की है। कालेज के प्रधानमंत्री जितेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विद्यालयो में लम्बा अवकाश है। ऐसे में विद्यार्थियों को पढाई के नुकसान से बचाने को आन लाईन पढाई कराने का निर्णय लिया है। जिसमें सभी विद्यार्थियों को जोड़कर उनका विषयवार उनकी पढाई करवाई जाएगी। प्रधानाचार्य ने कहा कि कक्षा 9 और 11 का परीक्षा परिणाम विभाग के निर्देश पर स्कूल खुलने पर घोषित किया जाएगा।
हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय ने ‘पीआईसी आनलाईन स्टडी ‘नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। विज्ञान, गणित के शिक्षकों ने भी अपने अपने ग्रुपों के माध्यम से आन लाईन पढाई का बीड़ा उठाया है। कहा कि ग्रुप में नरेश वर्मा, डीएस कंडारी, तेजवीर सिंह, अमृता पटेल, किरन बिषट, ओमप्रकाश काला, भुवनेश वर्मा आदि शिक्षक छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे ।