
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सरदार पटेल की 144वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर सिटी साइड एरिया में भारतीय विमापत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों, सीआईएसएफ के जवानों और सभी एयरलाइंस के लगभग 250 लोगों ने पार्किंग बूथ से टर्मिनल भवन के सामने तक मानव श्रंखला बनाकर और पैदल मार्च करते हुए हवाई यात्रियों व एयरपोर्ट पर आने वाले दूसरे लोगों को एकता का संदेश दिया।
एयरपोर्ट निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया है। अखंड भारत के निर्माण में उनका योगदान सर्वोपरि रहा है। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा, उप कमांडेंट कृतिका नेगी, संयुक्त महाप्रबंधक दीपक चमोली आदि मौजूद रहे।