(फीस माफी) महाविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत
फीस माफी को लेकर हुई पदाधिकारियों के बीच बातचीत
डोईवाला। फीस माफी को लेकर प्रदेश के अधिकतर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्र नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की।
डोईवाला महाविद्यालय से छात्रनेता आसिफ हसन ने बताया की 10 छात्र संघ अध्यक्ष, पांच विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ सचिव के बीच बातचीत हुई है। सभी अलग-अलग छात्र संगठन एनएसयूआई, एबीवीपी, जय हो छात्र संगठन, आर्यन छात्र संगठन से हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस में बातचीत में कहा गया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क को माफ या 50 प्रतिशत कम किया।
देश में दो लाख से ज्यादा और प्रदेश में 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज हो गए हैं। जिससे सभी के कारोबार पर मंदी आई है। काम छोड़कर अपने स्थानों पर वापस आए लोगों के पास अब खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को प्रमोट कर एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाएं जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं से फीस भी मांगी जा रही है। प्रदेश के छात्रसंघ पदाधिकारी 7 जून से आंदोलन हेतु बाधित होंगे।
इस मुहिम में 13 महाविद्यालय एक साथ खड़े हैं।
वीडियों कांफ्रेंस के दौरान लवकुश भट्ट, आसिफ हसन, अभिषेक बर्थवाल, कुलदीप भारती, सूरज सिंह, गणेश राणा, विजय पाल सिंह, अंकित राणा, कृष्ण सिंह, संपन्न नेगी, प्रवेश रावत, फरमान आदि छात्रसंघ पदाधिकारी मौजूद रहे।