उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

कोरोनाकाल में सात माह बाद स्कूल पहुंचे हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थी

डोईवाला। लॉक डाउन के बाद खोले गए कालेज के प्रथम दिन पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में हाईस्कूल व इंटर के छात्र-छात्राएं निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचे।

विद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल जांच कराकर व हाथों को सेनेटाईजर कराकर विद्यार्थियों को कक्षाओ में भेजा। पहले दिन हाईस्कूल व इंटर के कुल 336 विद्यार्थियों में से 73 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। नगर पालिका डोईवाला की स्वच्छता टीम ने पूरे विद्यालय को सेनेटाईज करने का काम किया। विद्यालय प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि दो पाली में स्कूल को संचालित किया जाएगा।

और शासन की गाईड लाईन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी नरेश वर्मा, डीएस कंडारी, जेपी चमोली, अनीता पाल, भुवनेश वर्मा, अश्विनी गुप्ता, आलोक जोशी, ओमप्रकाश काला, रतनेश द्विवेदी, विवेक बधानी, तेजवीर सिंह, सुदेश सहगल, आशुतोष डबराल, रोशन लाल, मदन थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम पर चुनाव जागरूकता रील बनाओ, यहां टैग कर पाओ इनाम..

Related Articles

Back to top button