उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

जंगल सफारी से दिया वन्य जीव और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वार्षिकोत्सव में नन्हें बच्चों ने दिखाई सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता की झलक
देहरादून। द पॉली किड्स स्कूल की डी.एल.रोड शाखा के प्रथम वार्षिकोत्सव में नन्हें- मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतवर्ष की संस्कृति की अनेकता में एकता का संदेश देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। सर्वे चौक स्थित आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम में ‘इंडिया फेस्ट 2019’ की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांकृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ देवभूमि उत्तराखंड के गढ़वाली व कुमांऊँनी लोकनृत्यों से हुआ।भारतीय सांस्कृतिक झलक लिए पंजाबी भंगडा़,गुजराती गरबा, गोवा का बीच डांस,हरियाणवी नृत्य, कृष्ण लीला आकर्षक का केन्द्र रहे।


कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद अमन बहाली को अध्यापिकाओं ने नृत्य ‘बूमरो-बूमरो शाम रंग बूमरो….’ के माध्यम से प्रस्तुत किया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश ‘जंगल सफारी ‘ कार्यक्रम के माध्यम से मिला, जिसमें आदिवासियों की जीवनशैली को आकर्षक ढंग से दिखाया गया। राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों की वेशभूषा धारण कर नन्हें कलाकारों ने देश भक्ति का जज्बा दिखाया।इस अवसर पर चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रु ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बालमन में देशप्रेम के बीज अंकुरित होते हैं जो आगे चलकर राष्ट्रीयता की भावना जगाते हैं।कार्यक्रम में रंजना महेंद्रु, स्कूल डायरेक्टर मुकेश गुजराल, राजेश गुजराल, रितु गुजराल, मुकेश गुजराल, तरुणा गुजराल, नंदिता सिंह, हरिचरण सिंह,सिद्धार्थ चंदोला, गीतिका चलगा और दिव्या जैन सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।स्कूल प्रिंसिपल संगीता मल्होत्रा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व वार्षिक रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण प्राध्यापिका दीप्ति सेठी ने किया।

ये भी पढ़ें:  प्रदेश के 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!