उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

रुद्रपुर में “हिमालय में विज्ञान” विषय पर गोष्ठी का आयोजन

डोईवाला। यूकॉस्ट एवं हिमालयीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में माउंट लिट्रा जी

स्कूल रुद्रपुर में “हिमालय में विज्ञान” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वाडिया संस्थान के निदेशक प्रो. कला चंद सेन ने ऑनलाइन माध्यम से

प्राकृतिक संसाधनों के विषय में बताया और उनके संरक्षण पर विशेष जोर दिया।

हिमालयीय विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ राजेश नैथानी ने बच्चों को विज्ञान शोध के क्षेत्र

में जाकर राष्ट्र निर्माण में जुड़ने को कहा। उन्होंने कहा समर्पित भाव से मेहनत कर आप भी शीर्ष

वैज्ञानिक बन सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

महर्षि विश्वविद्यालय के निदेशक राजा लुई अल्वेरिज ने कहा कि भारत विश्व गुरु है। वेद

विज्ञान के माध्यम से भारत ने अपनी श्रेष्ठता स्थापित की। हमें निरंतर प्रयत्न करना चाहिए

की परंपरागत भारतीय ज्ञान को महत्व देकर हम आगे बढ़ सकते हैं।

विज्ञान परंपरा को बढ़ाने को आवश्यकता जोर देते डॉ एस पी सिंह पूर्व कुलपति गढ़‌वाल

विश्वविद्यालय ने कहा कि मौसम परिवर्तन के खतरों से देश दुनिया को बचाना होगा।

उन्होंने कार्बन जस्टिस की बात की जिसके तहत हिमालय में कार्य करने वाले लोगों की

सहायता की बात की उन्होंने कहा कि हिमालय वासी सबसे ज्यादा पर्यावरण के संरक्षण और

संवर्धन के लिए कार्य कर रहे हैं।
प्रो सुनीत नैथानी दून विश्वविद्यालय ने

विद्यार्थियों को उत्तराखंड में पर्यावरण आंदोलन का इतिहास बताते हुए आज के संदर्भ में

पर्यावरण का महत्व बताया।
डॉ अक्षिता बहुगुणा ने विद्यार्थियों को कैरियर प्लानिंग के लिए टिप्स दिए।

हिमालयीय विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं जर्नलिज्म की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुप्रिया

रतूड़ी ने विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे कोर्सों की जानकारी छात्र छात्राओं को दी।

माउंट लिट्रा स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप नैथानी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद

ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विजडम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गोपाल सिंह पटवाल ने स्कूल

के छात्रों के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीकांत

पाठक के साथ किड्स पैराडाइज स्कूल, फिफ्थ सेंचुरी स्कूल के स्टूडेंट ने भी प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें:  सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!