उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त की कमान- पत्रकारों व राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर

देहरादून। धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त की कमान देने का फैसला किया है।

जिससे तमाम पत्रकारों व राज्य आंदोलनकारियों में खुशी की लहर है।

योगेश भट्ट ने राज्य आंदोलन के लिए तमाम आंदोलनकारियों के साथ लंबा संघर्ष किया है।

और पत्रकारिता के क्षेत्र में योगेश भट्ट एक बड़ा नाम हैं। वो कई बड़े मीडिया संस्थानों में अहम पदों पर रहे हैं।

और वर्तमान में भी वो अपनी धारदार लेखनी से राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे उठाते रहे हैं।

शब्दों के चयन से लेकर भाषा शैली और किसी भी मुद्दों का तथ्यों के साथ विश्लेषण करने में उन्हे महारथ हासिल है।

व्यक्तिगत तौर पर भी योगेश भट्ट हमेशा दूसरों की मदद करते रहे हैं।

यही कारण है कि पत्रकारों से लेकर राज्य आंदोलनकारियों व आम लोगों में भी उन्हें सूचना आयुक्त बनाए जाने पर खुशी की लहर है।

 

वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख आंदोलनकारी योगेश भट्ट।

जॉलीग्रांट निवासी व राज्य आंदोलनकारी रविंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को

सूचना आयुक्त की कमान देकर पत्रकारों व राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया है। जिससे सभी मे हर्ष की लहर है।

हर्ष व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रामलाल खंडूरी, धर्मेंद्र रावत,

डोईवाला नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष महेश रावत, चंडी प्रसाद थपलियाल, मनोज नौटियाल, देशराज ठाकुर , आनंद सिंह नेगी ,

डोईवाला प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री चंद्रमोहन कोठियाल, राजेंद्र वर्मा, संपूर्ण सिंह रावत व अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें:  सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!