आंगनबाड़ी से दोबारा करवाया जा रहा घरों का सर्वे

स्वास्थ सर्वे के बाद अब मोबाइल नंबर भी लाने को कहा
डोईवाला। आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों से अब दोबारा घर-घर जाकर सर्वे करवाया जा रहा है।
कोरोना के संकट को देखते हुए आंगनबाड़ी को टेक होम योजना का राशन घर-घर बांटने के निर्देश दिए गए थे। घर-घर राशन बांटने के बाद आंगनबाड़ी वर्कर को घर-घर जाकर सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा गया था। जिसमें आंगनबाड़ी अपने सर्वे क्षेत्र में घूमकर घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ संबधी रिपोर्ट तैयार कर रही थी। और काफी रिपोर्ट आंगनबाड़ी ने अपने विभाग को भेज भी दी थी।
लेकिन अब आंगनबाड़ी को दोबारा से घर-घर जाकर सर्वे करने और लोगों के मोबाइल नंबर भी लाने को कहा गया है। जिससे अब आंगनबाड़ी को दोबारा उन्ही घरों में सर्वे के लिए जाना पड़ रहा है। जिन घरों का सर्वे पहले किया जा चुका है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री इस समय कोरोना वॉरियर्स की तरह कार्य कर रही हैं। आंगनबाड़ी का कहना है कि एक बार में सही आदेश मिलने से कार्य करने में आसानी होती है। लेकिन एक ही सर्वे को कई बार करवाने से उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना, किरन, राधा, ऋतु, शांति, सरोज, रजनी राणा, रजनी रावत, ऊषा पुण्डीर, सुनीता राणा आदि ने कहा कि सर्वे के दौरान आरोग्य सेतु एप के फायदे बताकर लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जा रहा है।