उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान एम्स में मौत

डोईवाला। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के नोडल ऑफिसर (कोविड) डा.मधुर उनियाल ने बताया कि संस्थान में भर्ती दादूपुर, नजीबाबाद डिस्ट्रिक्ट बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 48 वर्षीय कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की बुधवार सुबह मृत्यु हो गई।
यह व्यक्ति बीती 7 जून को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में अत्यधिक सांस की दिक्कत के साथ आए थे। इन्हें तत्काल एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर लिया गया व उनका कोविड सैंपल लिया गया।
जिसकी रिपोर्ट बीते सोमवार को पॉजिटिव आई थी। यह व्यक्ति भर्ती वाले दिवस से ही वेंटिलेटर पर कोविड वार्ड में भर्ती था, चिकित्सकों के अनुसार कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को निमोनिया के साथ साथ सांस लेने में अत्यधिक दिक्कत थी।