
देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार के दिन भानियावाला में ‘श्री’ कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया।
विस अध्यक्ष ने कहा कि भानियावाला में कॉम्प्लेक्स खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा। और उनके राजमर्रा की सभी जरूरतों के सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। कॉम्प्लेक्स में विस अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने बीकानेर स्वीट शॉप का भी रिबन काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आनंद रौथाण, सुनीता रौथाण, सभासद बलविंदर सिंह, ईश्वर रौथाण, सुशील मनवाल, रवि रौथाण, ललित गोस्वामी, नारायण चौहान, गोपाल सैनी, अजीत सैनी, ओम उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।