Dehradun. दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल घम्मूवाला रानीपोखरी में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ किया गया।
स्कूली बच्चों ने रानीपोखरी डांडी चौक से मशाल रैली निकाली। रैली को क्षेत्रीय विधायक विधायक बृजभूषण गैरोला और कारगिल बलिदानी कैलाश भट्ट की माता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली के बाद मार्च-पास्ट का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि खेलों में अधिक संख्या में विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए। खेलों के माध्यम से भी कॅरियर बनाने में मदद मिल सकती है।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक बीपी उनियाल, प्रधानाचार्या डॉ पुष्पा उनियाल, सह-निदेशक साकेत उनियाल, डॉ दीपिका उनियाल, प्रधानाचार्य (एकेडमिक) अजय गुप्ता, उपप्रधानाचार्य संजीव डबराल आदि उपस्थित रहे।