उत्तराखंडएक्सक्यूसिवखेलदेशदेहरादूनराज्य

कामयाबी: उत्तराखंड की इस बेटी ने द्वितीय एथिलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

गोचर। चंडीगढ़ के बिलासपुर में आयोजित द्वितीय एथिलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप ( अंडर 23) आयु वर्ग में चमोली जिले की मानसी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।

 

मानसी ने 20 किमी वाकिंग रेस 1 घन्ठा 40 मिनट में तय कर रिकॉर्ड बनाया। जबकि 1500 मीटर की स्पर्धा में उत्तराखंड की ही गौरी कोठियाल ने रजत पदक हासिल किया।

 

यह जानकारी देते हुये जनपद चमोली के खेल प्रशिक्षक और मानसी के कोच गोपाल बिष्ट ने बताया कि मानसी की यह उपलब्धि उनकी निरंतर और अथक मेहनत का परिणाम है।

 

कहा कि उत्तराखंड की बेटियां खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर रही है।

ये भी पढ़ें:  सहकारिता मंथन में डॉ. धन सिंह रावत ने गिनाई राज्य की उपब्धियां, कहा – सूबे के 12 लाख किसानों को बांटा ब्याज मुक्त ऋण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!