भारतीय कियान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल डोईवाला में चीनी मिल प्रशासन से खरीद बढाने को लेकर वार्ता की।
भाकियू से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए गन्ने की खरीद बढाना जरूरी है। काफी जद्दोजहद के बाद मिल प्रशासन गन्ने की खरीद बढ़ाने को तैयार हो गया।
मौके पर पूर्व चेयरमैन गुलशन अरोड़ा, पूर्व डायरेक्टर कंवर सिंह मनवाल, किसान यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र खालसा, प्रधान गुरदीप सिंह, डायरेक्टर कमल अरोड़ा, दलजीत सिंह, याकूब अली उपस्थित रहे।