उत्तराखंडकृषिदेशदेहरादूनराज्य

चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ, किसानों को मिल सकता है बढ़ा हुआ मूल्य

Dehradun. डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र का पूजा अर्चना के बाद विधिवत शुभारंभ किया गया।

मिल इस बार 30 लाख क्विंटल पेराई के लक्ष्य के साथ शुरू हुई है। गन्ना पेराई सत्र के शुभारंभ के दौरान ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने बटन दबाकर चीनी मिल का शुभारंभ किया।

इस बार मशीनों में बदलाव औऱ नई मशीनों से अधिक गन्ना पेराई की संभावनाएं हैं। मुख्य गेट समेत चीनी मिल के पास 57 गन्ना क्रय केंद्र हैं।

जिनसे मिल को गन्ना आपूर्ति होगी। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 30 लाख कुंतल पेराई सत्र के साथ पेराई सत्र प्रारंभ हो गया है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल, वरिष्ठ भाजपा नेता भाजपा सम्पूर्ण सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी, ईश्वर रौथाण, पंकज शर्मा, मनोज नोटियाल, सभासद प्रदीप नेगी जेठली आदि उपस्थित रहे।

किसानों को मिलेगा उचित मूल्य
देहरादून। डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्याएं सरकार के संज्ञान में हैं। किसानों को गन्ने का उचित मूल्य दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पटना (बिहार) में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हुए सम्मिलित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!