
डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक डोईवाला में आयोजित की गई।
जिसमें तय किया गया कि बुधवार को लक्सर में होने वाली किसान महापंचायत में मोर्चा शिरकत करेगा। सभी किसान सुबह 9.30 बजे मंगल पेट्रोल पम्प माजरी पर एकत्र होगें फिर 10 बजे लकसर के लिए रवाना होंगे। और 27 को भारत बंद की तैयारी के लिए 25 को सभी किसान सुबह 10 बजे गन्ना समिति में एकत्र होगें। सभी दुकानदारों से बंद में सहयोग के लिए अपील करेगें। डोईवाला के संचालक मंडल का गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष ताजेंदर सिंह को नियुक्त किया गया है। मौके पर दलजीत सिंह, उमेद वोरा, रणवीर सिंह चौहान, बलवीर सिंह, हाजी अमीर हसन, गुरदीप सिंह उपस्थित रहे।