अपराधउत्तराखंडदेश

पैराफिट तोड़ टिहरी झील में समाई कार, तीन लोग थे सवार, एक शव बरामद

टिहरी। बीती रात SDRF पोस्ट उजैली में Hc महिपाल सिंह को आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से सूचना प्राप्त हुई की सियासू पुल के पास एक गाड़ी झील में गिर गई है।

उक्त सूचना पर टीम मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तुरन्त घटनास्थल पहुंची।

चिन्यालीसौड़ स्यांसु मोटरमार्ग पर लोगो की भीड़ एकत्रित थी, जहाँ यह बताया गया कि पैराफिट तोड़कर कार टिहरी झील में समा गई है व कार में तीन लोग सवार शीशपाल, सोनू व शेर सिंह बताये गए। SDRF के साथ ही राजस्व पुलिस व NDRF भी मौजूद थी।

SDRF टीम द्वारा रोप के माध्यम से मोटरमार्ग से नीचे उतरकर सर्च आपरेशन शुरू किया गया। घटनास्थल के आसपास के समस्त इलाके की गहनता से सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ पता न लग पाया। देर रात्रि SDRF सर्च ऑपरेशन में जुटी रही, परन्तु झील के बढ़े हुए जलस्तर व रात्रि के अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा।

आज प्रातः ही SDRF की रेस्क्यू टीम को और प्रभावी तौर पर सर्च ऑपरेशन केलिए ऋषिकेश, ढालवाला पोस्ट से डीप डाइविंग टीम को भी घटनास्थल हेतु रवाना किया गया है। SDRF के विशेषज्ञ गोताखोरों द्वारा आज झील के तह तक सर्चिंग की जा रही है।

सर्चिंग के दौरान SDRF की डीप डाइविंग टीम के गोताखोर द्वारा एक शव को बाहर निकाला गया है। बताया गया कि शव शेर सिंह पुत्र नैन सिंह, उम्र 65 वर्ष का है। लापता 2 व्यक्तियो की तलाश SDRF के गोताखोर व रेस्क्यू टीम लगातार कर रही है।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के दिए निर्देश, परिवहन निगम अलर्ट मोड पर कर रहा बसों का प्रबंधन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!