डोईवाला। थानों मार्ग पर जलती हुई कार का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में बताया जा रह है कि थानों मार्ग पर कार धू-धूकर जल रही है। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक जा रही हैं। और काला धूंआ आसपास फैल रहा है। वीडियो में मार्ग पर दोनों तरफ जलती कार को देखने के लिए काफी लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं।
थानों मार्ग पर इससे पहले भी कार जलने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। घटना थानों वन रेंज के अंतर्गत वन रेंज कार्यालय से रायपुर की तरफ जंगल की बताई गई है।