उत्तराखंड

जमीन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाला अभियुक्त चढ़ा दून पुलिस के हत्थे

देहरादून: 21/08/2023 को वादी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बच्ची राम निवासी ग्राम व पो0ओ0 रामडा तल्ला, जिला चमोली गढवाल द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि विपक्षी अरविन्द मनोडी व उसके साथियों ने मुझे हरभजवाला मे जमीन दिखाई व अरविन्द मनोडी को जमीन का मालिक बताकर फर्जी इकरारनामा तैयार कर मुझसे 35 लाख रुपये धोखाधडी से हडप लिये और मेरी रजिस्ट्री नही कर रहे है।

दाखिला प्रा0पत्र के आधार त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 450/2023 धारा 420/120बी/467/468/471/506 भादवि बनाम अरविन्द मनोडी आदि पंजीकृत किया गया ।
अभियोग दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लागातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी / पतारसी कर अभियुक्त के घर व सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही थी।

जिसके क्रम मे दिनांक 30-01-2024 को अभियुक्त अरविन्द मनोडी को ISBT से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
अरविन्द मनोडी पुत्र दयाराम मनोडी निवासी हरभजवाला पो0ओ0 मेंहूवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष ।

पुलिस टीम :-

01- उ0नि0 सुनील कुमार
02- कानि0 हितेश कुमार

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!