उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा

लोगों के सहयोग से पुलिस ने जरूरतमंदों को पहुंचाया राशन

डोईवाला। डोईवाला पुलिस ने लोगों के सहयोग से जरूरमंदों को घर जाकर राशन उपलब्ध करवाया है। पुलिस पिछले कई दिनों से इस कार्य में जुटी हुई है।

पुलिस ने लोगों को आटा, चावल, चीनी, तेल, मसाले आदि के पैकेट व सैनेटाईजर उपलब्ध करवाए। पुलिस के इस कार्य में जौलीग्रांट की संगीता चौहान पत्नी स्व0 टेकचन्द  द्वारा पांच-पांच किलो के 20 बैग आटे व 20 बैग चावल के थाना डोईवाला जाकर दिए गए। अंकुर अग्रवाल पुत्र सरवन कुमार 10 पैकेट ड्राई राशन और मंगी सिंह पुत्र इन्द्र सिंह मैनेजर टोल प्लाजा लच्छीवाला द्वारा 20 पैकेट ड्राई राशन व 01 पैटी सेनेटाईजर थाने को दिए गए हैं।

संगीता चौहान पहले लॉकडाउन से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों को राशन बांट चुकी है। उनका कहना है कि कोरोना से माहमारी से निपटने में प्रत्येक को किसी न किसी रूप में दूसरों की मदद जरूर करनी चाहिए। कोरोनाकाल में एक भी व्यक्ति या परिवार भूखा नहीं सोना चाहिए। इसलिए उनकी कोशिश है कि वो लोगों की हर संभव मदद कर सकें।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस”, राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नई पहल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!